राष्ट्रीय खबरें

एनबीसीसी को मिला प्रतिष्ठित ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’

एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु वर्ष 2020-21 के लिए राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के क्षेत्र में प्रदान किया जाना वाला सर्वोच्च एवं प्रतिष्ठित 'राजभाषा कीर्ति पुरस्कार' प्राप्त हुआ है

पीएसयू वॉच हिंदी

नई दिल्ली: एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अधीन एक 'नवरत्न सीपीएसई,' को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु वर्ष 2020-21 के लिए राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के क्षेत्र में प्रदान किया जाना वाला सर्वोच्च एवं प्रतिष्ठित "राजभाषा कीर्ति पुरस्कार" प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार सितंबर 14, 2021 को विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, अजय कुमार मिश्रा एवं निशिथ प्रामाणिक की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

इस समारोह में माननीय संसदीय राजभाषा समिति के सदस्यगण, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के सचिव, भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, बोर्ड, स्वायत्त निकाय, सोसाइटी, राष्ट्रीयकृत बैंकों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्‌यमों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। 

पुरस्कार ग्रहण समारोह में एनबीसीसी की ओर से पवन कुमार गुप्ता, अध्यक्ष-एवं-प्रबंध निदेशक, राजेंद्र चौधरी, वरिष्ठ कार्यपालक निदेशक (समन्वय) तथा अफसर अहमद, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) उपस्थित थे।

(PSU Watch– पीएसयू वॉच भारत से संचालित होने वाला  डिजिटल बिज़नेस न्यूज़ स्टेशन  है जो मुख्यतौर पर सार्वजनिक उद्यम, सरकार, ब्यूरॉक्रेसी, रक्षा-उत्पादन और लोक-नीति से जुड़े घटनाक्रम पर निगाह रखता है. टेलीग्राम पर हमारे चैनल से जुड़ने के लिए Join PSU Watch Channel पर क्लिक करें. ट्विटर पर फॉलो करने के लिए Twitter Click Here क्लिक करें)

GCCI urges Centre to retain NIL export duty on low-grade iron ore

Stock markets rally in early trade amid US trade talk optimism

Power Grid pays final dividend of Rs 574.53 crore for FY'25 to Govt

Discussions with US on trade deal positive, both sides to push for early conclusion

Air India pilots body urges DGCA to defer circular on FRMS, hold wider consultations