राष्ट्रीय खबरें

पौधारोपण अभियान-2021: वेकोलि में लगाए जाएंगे तीस हज़ार फलदार एवं औषधीय पौधे

वेकोलि पौधारोपण अभियान-2021 के तहत कम्पनी के सभी क्षेत्रों में तीस हज़ार फलदार एवं औषधीय पौधे लगाये जायेंगे और इसके अलावा छब्बीस हज़ार बीज भी वितरित किये जायेंगे

पीएसयू वॉच हिंदी

नागपुर: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में गुरूवार को पौधारोपण अभियान-2021 का शुभारंभ हुआ. कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, माननीय कोयला, खान एवं रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे तथा कोयला मंत्रालय भारत सरकार के सचिव डॉ अनिल कुमार जैन ने ऑनलाइन कार्यक्रम में इस मुहिम को अपनी शुभकामनाएं दीं.

कम्पनी के इंदौरा इको पार्क में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) अजित कुमार चौधरी, निदेशक (वित्त) आर पी शुक्ला, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, वेकोलि संचालन समिति एवं कल्याण मंडल सदस्य सुनील मिश्रा, नारायण राव सराटकर, सौरभ दुबे, एस एन सिंह, डॉ ए के सिंह और अन्य ने फलदार पौधे लगाये. महाप्रबंधक (पर्यावरण) कौशिक चक्रवर्ती के संयोजन में विभाग के कर्मियों ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई.

उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत कम्पनी के सभी क्षेत्रों में तीस हज़ार फलदार एवं औषधीय पौधे लगाये जायेंगे और इसके अलावा छब्बीस हज़ार बीज भी वितरित किये जायेंगे. कम्पनी के 23 पौधारोपण स्थलों से इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की गयी. वेकोलि ने वित्तीय वर्ष – 2021- 22 में चार लाख 25 हज़ार पौधारोपण का लक्ष्य है.

अपर सचिव विनोद कुमार तिवारी ने स्वागत भाषण किया. संयुक्त सचिव भबानी प्रसाद पती  ने कोयला मंत्री का संदेश पढ़ा. कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में इस अवसर पर पौधारोपण एवं कुछ में  ईको-पार्क का शिलान्यास किया गया.

(PSU Watch– पीएसयू वॉच भारत से संचालित होने वाला  डिजिटल बिज़नेस न्यूज़ स्टेशन  है जो मुख्यतौर पर सार्वजनिक उद्यम, सरकार, ब्यूरॉक्रेसी, रक्षा-उत्पादन और लोक-नीति से जुड़े घटनाक्रम पर निगाह रखता है. टेलीग्राम पर हमारे चैनल से जुड़ने के लिए Join PSU Watch Channel पर क्लिक करें. ट्विटर पर फॉलो करने के लिए Twitter Click Here क्लिक करें)

HSL achieves twin milestones in 60T Bollard Pull Tug Project for Visakhapatnam Port Authority

Indian Oil, Army inaugurate bulk fuel storage facility in Ladakh to boost winter logistics & energy security

'Smarter grids, storage-led solutions key to resilient power sector'

Coal Exchange Rules tightened in revised draft as Centre sharpens oversight, curbs market abuse

DRDO, RRU sign MoU to strengthen defence and internal security collaboration