राष्ट्रीय खबरें

खदान-जल उपयोग परियोजनाओं के लिए वेकोलि को राष्ट्रीय पुरस्कार

पूरे देश भर की सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों, उपक्रमों तथा संस्थाओं में से वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को "पुनर्नवीनीकरण जल उपयोग की सर्वश्रेष्ठ पद्धति /पहल" के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है

पीएसयू वॉच हिंदी

नई दिल्ली: भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव -2020 (India International Science Festival 2020) IISF-2020  में पूरे देश भर की सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों, उपक्रमों तथा संस्थाओं में से वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को "पुनर्नवीनीकरण जल उपयोग की सर्वश्रेष्ठ पद्धति /पहल (Best Practice for Recycled Water Utilisation)" के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) को यह पुरस्कार खदान-जल उपयोग परियोजनाओं के लिए प्रदान किया गया है। इस क्षेत्र में  अग्रणी के रूप में  वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने विविध परियोजनाओं के द्वारा अपनी कोयला खदानों से निकलने वाले पानी को पीने, सिंचाई, घरेलू और औद्योगिक उपयोग के लिए समुदाय को मुहैया कराया है।

स्थायी स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन (Sustainable Sanitation and Waste Management) विषय पर दिनांक 22 से 25 दिसंबर 2020 तक चल रहे  IISF-2020  का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया।

टीम वेकोलि की समावेशी विकास की सोच के साथ खनन क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करते रहने के इस सुखद प्रतिफल पर कम्पनी प्रबन्धन ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

(PSU Watch– पीएसयू वॉच भारत से संचालित होने वाला  डिजिटल बिज़नेस न्यूज़ स्टेशन  है जो मुख्यतौर पर सार्वजनिक उद्यम, सरकार, ब्यूरॉक्रेसी, रक्षा-उत्पादन और लोक-नीति से जुड़े घटनाक्रम पर निगाह रखता है. टेलीग्राम पर हमारे चैनल से जुड़ने के लिए Join PSU Watch Channel पर क्लिक करें. ट्विटर पर फॉलो करने के लिए Twitter Click Here क्लिक करें)

EIL sets world record with longest HDD crossing for PNCPL project

India needs scale to compete with China in critical minerals: Lohum CEO Rajat Verma

TCIL blacklists Cisco from participating in its tenders for 2 yrs over KSWAN 3.0 dispute

IREDA’s subsidiary IGGEFIL sanctions first international green energy loan

NHAI terminates user fee collection contract at Bara Toll Plaza over misconduct