Union Minister for Petroleum and Natural Gas Hardeep Singh Puri addressing media on Wednesday
Union Minister for Petroleum and Natural Gas Hardeep Singh Puri addressing media on Wednesday MoP&NG
हिन्दी न्यूज़

हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर दिया ये बड़ा बयान

पीएसयू वॉच हिंदी

नई दिल्लीः बीते कई दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को विराम लगा दिया. पुरी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की गति अच्छी है और भारत उन गिने-चुने देशों में शामिल है जहां विकास दर भी अच्छी है और पेट्रोल डीजल की कीमतें भी लंबे समय से स्थिर हैं. ऐसे में अनावश्यक कीमतें कम करने का सवाल ही नहीं उठता. हांलाकि पुरी ने ये इशारा जरूर किया कि अभी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें ऊंची हैं, और जब भी कीमतें कम होंगी तब इसका लाभ अंतिम उपभोक्ता को जरूर मिलेगा.

"हर रोज़ बढ़ रही ऊर्जा आवश्यकता"

भारत की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं पर टिप्पणी पर करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हम प्रति दिन करीब 5 मिलियन बैरल कच्चे तेल का उपयोग कर रहे हैं और यह हर दिन बढ़ रहा है.

वेनेजुएला में नई सरकार के मद्देनजर कच्चे तेल का आयात फिर से शुरू होने के सवाल पर पुरी ने कहा कि अगर वेनेजुएला का तेल बाजार में आता है तो हम इसका स्वागत करेंगे. आपको बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2020 में वेनेजुएला से कच्चे तेल का आयात किया था जो अमेरिका के वेनेजुएला पर कठोर प्रतिबंध लगाने के बाद रुक गया था. अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने की कोशिश में लगा वेनेजुएला लगभग 850,000 बैरल प्रति दिन (बीपीडी) कच्चे तेल का उत्पादन कर रहा है और जल्द ही 10 लाख बीपीडी तक पहुंचने का लक्ष्य है.

"वेनेजुएला से लंबित लाभांश के बदले तेल"

पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने इसी मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वेनेजुएला लंबित लाभांश के बदले ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) को कच्चे तेल की आपूर्ति करने पर सहमत हो गया है. जैन ने कहा क‍ि वह हमें ओवीएल के लंबित बकाया के बदले में कुछ तेल देने पर सहमत हो गए हैं. हम तेल कब लेना है उन तारीखों का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, वेनेजुएला के पेट्रोलियोस डी वेनेजुएला एसए के सैन क्रिस्टोबल परियोजना में भारत का भी निवेश है. आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि सैन क्रिस्टबल परियोजना पर कंपनी का लगभग 600 मिलियन डॉलर का लाभांश बकाया है.

आपको बता दें कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के सदस्य देशों में शामिल वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है. ऐसे में अगर लंबित लाभांश के बदले भारत को कच्चा तेल मिलता है तो सीधे तौर पर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में इज़ाफा होगा.

पुरी ने कहा कि कहा क‍ि देश में अब उज्जवला गैस के उपभोक्ता 10 करोड़ से ऊपर हो गए हैं. दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल आयातक और उपभोक्ता भारत ने अपने ऊर्जा परिदृश्य को नया आकार देने के लिए एक रणनीतिक यात्रा शुरू की है.

(PSU Watch– पीएसयू वॉच भारत से संचालित होने वाला  डिजिटल बिज़नेस न्यूज़ स्टेशन  है जो मुख्यतौर पर सार्वजनिक उद्यम, सरकार, ब्यूरॉक्रेसी, रक्षा-उत्पादन और लोक-नीति से जुड़े घटनाक्रम पर निगाह रखता है. टेलीग्राम पर हमारे चैनल से जुड़ने के लिए Join PSU Watch Channel पर क्लिक करें. ट्विटर पर फॉलो करने के लिए Twitter Click Here क्लिक करें)

Debt, equity holders approve merger of IDFC with IDFC First Bank

India on mission to become world's leading producer of critical minerals: Hindustan Zinc Chairperson

Shipping Ministry celebrates International Day for Women in Maritime

Shipping Ministry working to reach 80% landlord model at major ports by 2030: Ramachandran

Naveen Srivastava set to be next Director (Operations) of Power Grid