हिन्दी न्यूज़

एनटीपीसी एवं पीएफसी ने दी उत्तराखंड सरकार को दस हजार पीपीई किट

एनटीपीसी की उत्तराखंड में स्थित तपोवन विष्णुगाड़ परियोजना पहले भी समय-समय पर परियोजना के समीपवर्ती क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार सुरक्षा सामग्री, जैसे कि फेस मास्क, सैनिटाइजिंग सामग्री इत्यादि और जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराती रही है

siteadmin

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, एनटीपीसी एवं पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीेएफसी) ने उत्तराखंड राज्य सरकार को राज्य में कोरोना (कोविड19) की रोकथाम हेतु तत्पर कोविड  योद्धाओं, चिकित्साकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मचारी  को संक्रमण से बचाने के लिए दस हज़ार पीपीई किट दिए हैं. पूरे शरीर के इन पीपीई  किट्स में पूरे शरीर को ढकने के लिए सेफ्टी सूट, फेस मास्क, दस्ताने, चश्मा, जूतों के कवर वगैरह शामिल हैं. इस सहयोग से राज्य सरकार को कोरोना का मुकाबला करने वाले कोरोना योद्धाओं को इससे बचाव में सहयोग मिलेगा और पीपीई किट की उपलब्धता उनके कार्य में सहायक बनेगी.

एनटीपीसी एवं पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने बहुत जल्द उत्तराखंड राज्य सरकार को 10 एम्बुलेंस देने का वायदा भी किया है जो कि फिलहाल ख़रीद की प्रक्रिया मैं है.

एनटीपीसी की उत्तराखंड में स्थित तपोवन विष्णुगाड़ परियोजना पहले भी समय-समय पर परियोजना के समीपवर्ती क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार सुरक्षा सामग्री, जैसे कि फेस मास्क, सैनिटाइजिंग सामग्री इत्यादि और जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराती रही है.  सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में एनटीपीसी की इकाई का कहना है कि वो राज्य सरकार के साथ मिलकर कोरोना युद्ध में हर संभव मदद करने की कोशिश करेगी.

(PSU Watch– India's Business News centre that places the spotlight on PSUs, Bureaucracy, Defence and Public Policy is now on Telegram. Join PSU Watch Channel in your Telegram and stay updated)

SECI issues showcause notices to Reliance Power, its arm over fake bank guarantees

COP29: India demands USD 1.3 trn for developing countries, says NCQG can't be 'investment goal'

Nepal to export 40 MW of electricity to Bangladesh via India on Nov 15

IREDA CSR: MNRE Minister flags off 10 battery-operated vehicles at Jagannath Temple in Puri

RECPDCL hands over project-specific SPV to Tata Power Company Ltd