विप्स डब्लूसीएल को मिला ‘सर्वोत्कृष्ट उद्यम अवार्ड’ 
हिन्दी न्यूज़

विप्स डब्लूसीएल को मिला ‘सर्वोत्कृष्ट उद्यम अवार्ड’

पीएसयू वॉच हिंदी

नई दिल्ली: फोरम ऑफ़ वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स), डब्लूसीएल (WCL) को वर्ष 2023 के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए मिनी रत्न कंपनियों की श्रेणी में ‘सर्वोत्कृष्ट उद्यम अवार्ड’ से नवाज़ा गया I यह पुरस्कार, दिनांक फ़रवरी 12, 2024 को हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड मैनेजमेंट अकादमी, बेंगलुरु में आयोजित, विप्स के 34 वे राष्ट्रिय सम्मेलन के दौरान, मैसूर की महारानी श्रीमती प्रमोदा देवी वाडियार के द्वारा प्रदान किया गया I विप्स डब्लूसीएल की ओर से अध्यक्षा (पश्चिम क्षेत्र) अनुपमा टेमुर्णीकर, को ऑर्डिनेटर; सुजाता सरमुकद्दम, को-को ऑर्डिनेटर; मेधा हरदास, कोषाध्यक्ष; ज्योति वर्मा, संयुक्त सचिव; पूजा शाह्दानी, कोषाध्यक्ष वर्षा पुडके तथा सदस्यों ने ग्रहण किया I

PSU Watch के Whatsapp Channel का हिस्सा बनें. Click here to join

पुरस्कार जीतने के उपरान्त, विप्स डब्लूसीएल की टीम ने सीएमडी, डब्लूसीएल, जे.पी. द्विवेदी से भेंट कर उन्हें अपने कार्यों की जानकारी दी I द्विवेदी ने विप्स डब्लूसीएल को बधाई देते हुए उनके द्वारा वर्ष भर किए सकारात्मक कार्यों की सराहना की I उन्होंने विप्स के सभी सदस्यों से अपना उत्कृष्ट कार्य जारी रखने को कहा I

इसी राष्ट्रिय सम्मेलन में डब्लूसीएल के उमरेड क्षेत्र में शोवेल ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत सुश्री हर्षा भेदे को ‘बेस्ट एम्प्लोई अवार्ड’ से सम्मानित किया गया I

ज्ञात हो कि विप्स डब्लूसीएल द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व, स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण के तारतम्य में अनेक कार्य किए गए है I इन में महिलाओं के लिए ब्रेस्‍ट कैंसर जागरूकता शिविर, रक्त दान शिविर, योगा शिविर, पोषण सम्बन्धी जागरूकता, यूटेराइन कैंसर स्क्रीनिंग शिविर, महिला कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण आदि का आयोजन शामिल है I इन कार्यों के साथ ही वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय योगदान, स्कूली बच्चों में सामग्री का वितरण, वुमनस डे, नर्सेज डे, मदर्स डे के उपलक्ष में कार्यक्रम जैसे अनेक कार्यों का भी समावेश है I

विप्स डब्लूसीएल को वर्षभर की गई श्रेष्ट गतिविधियों के लिए ‘सर्वोत्कृष्ट उद्यम अवार्ड’ प्राप्त होने से सभी में हर्ष व्याप्त है I

(PSU Watch– पीएसयू वॉच भारत से संचालित होने वाला  डिजिटल बिज़नेस न्यूज़ स्टेशन  है जो मुख्यतौर पर सार्वजनिक उद्यम, सरकार, ब्यूरॉक्रेसी, रक्षा-उत्पादन और लोक-नीति से जुड़े घटनाक्रम पर निगाह रखता है. टेलीग्राम पर हमारे चैनल से जुड़ने के लिए Join PSU Watch Channel पर क्लिक करें. ट्विटर पर फॉलो करने के लिए Twitter Click Here क्लिक करें)

MSDE partners with Swiggy to provide skilling, employment opportunities within its network

Air India posts 60% fall in losses at Rs 4,444 crore in FY'24: Tata Group

NTPC Talcher Kaniha bags '2024 Energy Management Insight Award'

NSE launches two sets of sculptures showing a bull and Indian family

Tata Power awards contracts worth Rs 11,481 crore to local suppliers