
नागपुर: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में आज 75 भू-आश्रितों को नौकरी का ऑफर प्रदान किया गया. मुख्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि, कम्पनी के निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार ने उन्हें वेकोलि में नौकरी का ऑफर प्रदान किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यहाँ काम पाने वाले युवाओं के लिए यह स्वर्णिम अवसर है कि उन्हें महारत्न सार्वजनिक उपक्रम कोल इण्डिया की अनुषंगी कम्पनी वेकोलि में कार्य करने का मौका मिल रहा है.
डॉ कुमार ने अपील की कि नव नियुक्त लोगों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का वे सदुपयोग करें. कुमार ने आशा व्यक्त की कि इस टीम में शामिल महिलाएं भी अपनी क्षमता बखूबी साबित करेंगी.
उल्लेखनीय है कि नये स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत यह पहला बैच है, जिन्हें नियुक्ति-पत्र प्रदान किया गया है. इन सभी 75 अभ्यर्थियों को एक महीने की ट्रेनिंग देने के बाद खदानों में कार्य करने के लिए भेजा जायेगा.
समारोह में महाप्रबन्धक (मासंवि) प्रभाकर देशपांडे ने स्वागत भाषण किया. इस अवसर पर उप महाप्रबन्धक (औ.सं.) तथा उप महाप्रबंधक (कल्याण/सीएसआर) एवं निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव ए.के. सिंह प्रमुखता से उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन ऋतु सिंह, उप प्रबंधक (कार्मिक) ने किया.
(PSU Watch– पीएसयू वॉच भारत से संचालित होने वाला डिजिटल बिज़नेस न्यूज़ स्टेशन है जो मुख्यतौर पर सार्वजनिक उद्यम, सरकार, ब्यूरॉक्रेसी, रक्षा-उत्पादन और लोक-नीति से जुड़े घटनाक्रम पर निगाह रखता है. टेलीग्राम पर हमारे चैनल से जुड़ने के लिए Join PSU Watch Channel पर क्लिक करें. ट्विटर पर फॉलो करने के लिए Twitter Click Here क्लिक करें)