बिजली संकट टालने एसईसीएल ने पावर सेक्टर को बढ़ायी कोयला आपूर्ति

कोयला मंत्रालय की होल्डिंग कम्पनी कोल इण्डिया के निर्देश पर एसईसीएल ने बिजली संकट को टालने के उद्धेश्य से पावर सेक्टर को प्रदान किए जाने वाले कोयले की मात्रा में इजाफा किया है
बिजली संकट टालने एसईसीएल ने पावर सेक्टर को बढ़ायी कोयला आपूर्ति

नई दिल्ली/बिलासपुर: विदेशी बाजारों में कोयले के मूल्यों में वृद्धि, मॉनसून के कारण प्रभावित हुए घरेलू उत्पादन के मद्देनजर देश के विद्युत संयंत्रों में कोयले की भारी मांग देखी जा रही है. लिहाजा, कोयला मंत्रालय व होल्डिंग कम्पनी कोल इण्डिया के निर्देश पर एसईसीएल ने पावर सेक्टर को प्रदान किए जाने वाले कोयले की मात्रा में इजाफा किया है जिससे कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से अगस्त 2021 के बीच एसईसीएल ने पावर सेक्टर को 48.44 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति की है जो कि गत वर्ष इसी अवधि में विद्युत संयंत्रों को की गयी आपूर्ति से लगभग 10 मिलियन टन अधिक है.

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मानसून की असामान्य बारिश के कारण प्रभावित हुए कोयला उत्पादन के बावजूद एसईसीएल ने गत वर्ष की तुलना में अप्रैल-अगस्त 2021 अवधि में कुल 10 मिलियन टन अधिक कोयला डिस्पैच किया है.

एसईसीएल सूत्रों के अनुसार नान पावर कन्ज्यूमर (सीपीपी सहित) को वार्षिक कान्ट्रेक्ट क्वान्टिटी/मासिक निर्धारित क्वान्टिटी के अनुसार एफएसए के अंतर्गत कोयले की आपूर्ति की जा रही है. अप्रैल-अगस्त 2021 की अवधि में नान पावर सेक्टर को भी 13.03 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति की गयी है जो कि गत वर्ष इस अवधि के लगभग बराबर है. कोल इण्डिया लिमिटेड से प्राप्त निर्देशों के अनुसार एफएसए का नवीकरण किया जा रहा है.

सीआईएल ने स्पंज आयरन सब सेक्टर के लिए लिंकेज ऑक्शन (टी-वी) कराया है तथा इसमें योग्य 59 निविदाकर्ताओं के साथ एसईसीएल ने एफएसए किया है. सीआईएल द्वारा उन सभी उपभोक्ताओं के लिए जिनके एफएसए मार्च 31, 2022, के पूर्व समाप्त हो रही है, लिंकेज ऑक्शन, सितम्बर 15, 2021 तथा उसके बाद कराया जा रहा है, तदुपरांत सीमेंट, सीपीपी एवं अन्य सब-सेक्टर हेतु , ऑक्शन प्रक्रिया पूर्ण होने पर एफएसए हो सकेगा.

इन सबके अतिरिक्त भी एसईसीएल ई-प्लेटफार्म पर स्पाट ई-आक्शन एवं एक्स्क्लूसिव ई-आक्शन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नॉन पावर स्पांज उपभोक्ता नियमित तौर पर भाग ले सकते हैं.

(PSU Watch– पीएसयू वॉच भारत से संचालित होने वाला  डिजिटल बिज़नेस न्यूज़ स्टेशन  है जो मुख्यतौर पर सार्वजनिक उद्यम, सरकार, ब्यूरॉक्रेसी, रक्षा-उत्पादन और लोक-नीति से जुड़े घटनाक्रम पर निगाह रखता है. टेलीग्राम पर हमारे चैनल से जुड़ने के लिए Join PSU Watch Channel पर क्लिक करें. ट्विटर पर फॉलो करने के लिए Twitter Click Here क्लिक करें)

logo
PSU Watch
psuwatch.com