राष्ट्रीय खबरें

कोल इंडिया देश की ऊर्जा जरूरत की आपूर्ति सुनिश्चित करता रहेगा: चेयरमैन

कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने आज वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के पाथाखेड़ा क्षेत्र की तवा-2 भूमिगत खदान में कंटीन्यूअस माइनर पैकेज का शुभारंभ किया

PSU Watch Bureau

नई दिल्ली/नागपुर: कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने आज वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के पाथाखेड़ा क्षेत्र की तवा-2 भूमिगत खदान में कंटीन्यूअस माइनर पैकेज का शुभारंभ किया. तवा – 2 को मिली इस अवसर पर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड देश की ऊर्जा आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए सैदव तत्पर है.

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक मनोज कुमार ने पाथाखेड़ा क्षेत्र को निकट भविष्य में और आधुनिक तकनीक से संचालित उपकरण दिए जाने का आश्वासन दिया और आशा व्यक्त की कि यथाशीघ्र पाथाखेड़ा क्षेत्र अपने पुराने गौरव को हासिल कर सकेगा.

उल्लेखनीय है कि इस मशीन से तवा-2 खदान कोयला उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान करेगी.

इस अवसर पर कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन, वेकोलि के निदेशकगण- डॉ  संजय कुमार, अजित कुमार चौधरी, आर पी शुक्ला, बबन सिंह, सीवीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, डीएम बैतूल अमनबीर सिंह बैस, एम. के. सिंह, ईडी सीआईएल और चेयरमैन के टीएस, पाथाखेड़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक सौमेंदू कुंडू, संचालन समिति और कल्याण मंडल के सदस्यगण शिव कुमार यादव, सी जे जोसफ़, सौरभ दुबे, अशोक नामदेव, कामेश्वर राय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण और खनन कर्मी विशेष रूप से उपस्थित रहे. यह नई सौगात मिलने पर सभी में उत्साह देखने को मिला.

कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. स्वागत संबोधन निदेशक तकनीकी (पी एंड पी) बबन सिंह ने किया और कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सलाहकार (जनसम्पर्क) एस पी सिंह ने किया. समारोह का सोशल मीडिया और यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें कम्पनी कर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में जुड़े.

(PSU Watch– पीएसयू वॉच भारत से संचालित होने वाला  डिजिटल बिज़नेस न्यूज़ स्टेशन  है जो मुख्यतौर पर सार्वजनिक उद्यम, सरकार, ब्यूरॉक्रेसी, रक्षा-उत्पादन और लोक-नीति से जुड़े घटनाक्रम पर निगाह रखता है. टेलीग्राम पर हमारे चैनल से जुड़ने के लिए Join PSU Watch Channel पर क्लिक करें. ट्विटर पर फॉलो करने के लिए Twitter Click Here क्लिक करें)

Principal Secretary to PM reviews key indigenous defence & aerospace projects at HAL

Draft norms to incentivise domestic production of rare earth on anvil

Western Coalfields Limited recognised as highest taxpayer in Nagpur region

Kolkata Port reports 21% growth in cargo during Q1'FY26

No impact of 50% copper tariffs on Indian companies, says industry