राष्ट्रीय खबरें

विकास की इस गति को कायम रखना हमारी जिम्मेदारी: रावसाहेब पाटिल दानवे

माननीय कोयला, खान एवं रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक की.

पीएसयू वॉच हिंदी

नई दिल्ली/नागपुर: कोयला, खान एवं रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के कार्य निष्पादन की समीक्षा बैठक की। बैठक में विशेषकर पावर प्लांट को कोयला आपूर्ति, कोयला उत्पादन सहित अन्य मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। समीक्षा के दौरान उन्होंने वेकोलि के कामकाज की सराहना की।

समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री दानवे ने कहा कि कोरोना काल के उपरांत देश एक बार पुन: आर्थिक विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कोयला देश की ऊर्जा आपूर्ति का प्रमुख स्त्रोत होने के कारण विकास की इस गति को कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब इस जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन से करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं कोयला मंत्रालय आपको सभी प्रकार के सहयोग एवं सहायता के लिए तत्पर है। साथ ही मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों से कोयला खनन में आने वाली आधारभूत समस्याओं को दूर करने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया।

वेकोलि के पूर्व सीएमडी मनोज कुमार ने माननीय कोयला, खान एवं रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे का स्वागत किया। बैठक में श्री मनोज कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कंपनी के कार्य निष्पादन, योजनाओं, उपलब्धियों एवं चुनौतियों के बारे में माननीय मंत्री को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) जय प्रकाश द्विवेदी, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, चंद्रशेखर बावनकुले (एमएलसी), विकास महात्मे (एम पी राज्यसभा), मल्लिकार्जुन रेड्डी (पूर्व विधायक रामटेक), विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी गण प्रमुखता से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में कंपनी ने आज तक गत वर्ष की तुलना में कोयला उत्पादन, प्रेषण और ओबी रिमूवल में उत्तरोत्तर प्रगति दर्ज की है।

(PSU Watch– पीएसयू वॉच भारत से संचालित होने वाला  डिजिटल बिज़नेस न्यूज़ स्टेशन  है जो मुख्यतौर पर सार्वजनिक उद्यम, सरकार, ब्यूरॉक्रेसी, रक्षा-उत्पादन और लोक-नीति से जुड़े घटनाक्रम पर निगाह रखता है. टेलीग्राम पर हमारे चैनल से जुड़ने के लिए Join PSU Watch Channel पर क्लिक करें. ट्विटर पर फॉलो करने के लिए Twitter Click Here क्लिक करें)

Jio-BP clocks 34% volume growth in petrol, diesel sales

Punjab Engineering College confers honorary Doctorate on Power Grid CMD

Australian water delegation explores collaboration opportunities with Indian water industry

Coal import drops marginally in August to 20.58 MT

NTPC to support establishment of national-level archery academy at Nava Raipur