राष्ट्रीय खबरें

एसईसीएल को मिला जियोमाईनटेक-गोल्डन रेनबो पुरस्कार

एसईसीएल को यह पुरस्कार उत्पादन, पर्यावरण संवर्धन, एचआर एक्सीलेंस, स्वच्छ भारत अभियान तथा आपदा प्रबंधन में कुशल प्रदर्शन, मशीनों के रख-रखाव की व्यवस्था, सीएसआर कार्य तथा सेफ्टी आदि मानकों पर बेहतर कार्यनिष्पादन के लिए प्रदान किया गया है

पीएसयू वॉच हिंदी

नई दिल्ली/बिलासपुर: जियोमाईनटेक संस्थान द्वारा भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित 21वीं वार्षिक जियोमाईनटेक सिम्पोजियम के दौरान मिनी रत्न उपक्रम एसईसीएल को गोल्डन रेनबो पुरस्कार 2020-21 प्रदान किया गया है।

कम्पनी के निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस के पाल को कॉरपोरेट मैनेजमेंट इनोवेटिव एक्सीलेंस अवार्ड भी प्रदान किया गया है।

एसईसीएल को यह पुरस्कार उत्पादन, पर्यावरण संवर्धन, एचआर एक्सीलेंस, स्वच्छ भारत अभियान तथा आपदा प्रबंधन में कुशल प्रदर्शन, मशीनों के रख-रखाव की व्यवस्था, सीएसआर कार्य तथा सेफ्टी आदि मानकों पर बेहतर कार्यनिष्पादन के लिए प्रदान किया गया है।

विदित हो कि जियोमाईनटेक संस्थान द्वारा नई प्रौद्योगिकी, नए उपकरण, खान एवं खनन आधारित उद्योगों में सुरक्षा एवं प्रबंधन विषय पर दिनांक 23-24 अक्टूबर को वार्षिक सिम्पोजियम का आयोजन किया गया है। इसमें माईनिंग एवं मिनरल इंडस्ट्रीज के आला अधिकारी शिरकत कर रहे हैं।

इस उपलब्धि पर एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन ने टीम एसईसीएल को बधाई दी है।  

(PSU Watch– पीएसयू वॉच भारत से संचालित होने वाला  डिजिटल बिज़नेस न्यूज़ स्टेशन  है जो मुख्यतौर पर सार्वजनिक उद्यम, सरकार, ब्यूरॉक्रेसी, रक्षा-उत्पादन और लोक-नीति से जुड़े घटनाक्रम पर निगाह रखता है. टेलीग्राम पर हमारे चैनल से जुड़ने के लिए Join PSU Watch Channel पर क्लिक करें. ट्विटर पर फॉलो करने के लिए Twitter Click Here क्लिक करें)

NHAI takes action against contractor, engineer for poor quality work

IEX trade volumes grow 6.5% to 10,852 MUs in June 2025

BEML hosts national conference to drive clean engine innovation for non-road machinery

SECL to raise underground mining share from 6.5% to 25% of total coal output by 2030: CMD

ONGC signs Heads of Agreement with Japan's Mitsui OSK Lines to develop ethane shipping infrastructure