हिन्दी न्यूज़

डिस्टिलरी और चीनी मिलें बढ़ाएंगी हैंड सैनिटाइजर का उत्‍पादन

मोदी सरकार ने डिस्टिलरी और चीनी मिलों को हैंड सैनिटाइजर के अधिकतम उत्‍पादन करने का आदेश दिया है जिसके लिए 100 डिस्टिलरी और 500 से ज्‍यादा निर्माता कंपनियों को उत्पादन की अनुमति दी गयी है

PSU Watch Bureau

नई दिल्ली: चीन से आए कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव कदम उठा रही हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आम जनता, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस-सशस्त्र बल और अस्पताल हैंड सैनिटाइजर का जमकर उपयोग कर रहे हैं। लिहाज़ा एक तरफ हैंड सैनिटाइजर की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आपूर्ति कम हो गयी है। मांग और आपूर्ति के इसी संतुलन को बनाए रखने के लिए आबकारी आयुक्तों, गन्‍ना आयुक्‍तों, ड्रग कंट्रोलर्स के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के जिला कलेक्टरों सहित राज्य सरकार के अधिकारियों को हैंड सैनिटाइज़र्स के निर्माताओं को इथेनॉल या ईएनए की आपूर्ति में सभी अड़चनों को दूर करने का आदेश दिया गया है।

सरकार ने हैंड सैनिटाइज़र बनाने के इच्‍छुक डिस्टिलरी (मद्यशाला) सहित आवेदकों को अनुमति या लाइसेंस देने को भी कहा है। हैंड सैनिटाइज़र्स का थोक में उत्पादन करने में समर्थ डिस्टिलरी और चीनी मिलों को भी हैंड सैनिटाइज़र्स बनाने के लिए प्रेरित किया गया है। अधिकतम उत्पादन करने के लिए इन विनिर्माताओं को तीन शिफ्ट में काम करने के लिए भी कहा गया है।

लगभग 45 डिस्टिलरी और 564 अन्य विनिर्माताओं को हैंड सैनिटाइज़र बनाने की अनुमति दी गई है। 55 से अधिक डिस्टिलरी को एक या दो दिनों में अनुमति दिए जाने की संभावना है। कोविड-19 के फैलाव के मद्देनज़र कई अन्‍य को हैंड सैनिटाइज़र का उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उनमें से अधिकांश ने उत्पादन शुरू कर दिया है और अन्य द्वारा एक सप्ताह के भीतर  उत्पादन शुरू करने की संभावना है। इस प्रकार उपभोक्ताओं और अस्पतालों के लिए हैंड सैनिटाइज़र की पर्याप्त आपूर्ति होगी।

आम जनता और अस्पतालों को उचित मूल्‍यों पर हैंड सेनिटाइज़र की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने सैनिटाइज़र का अधिकतम खुदरा मूल्य भी निर्धारित किया है। हैंड सैनिटाइज़र की खुदरा कीमत प्रति 200 मिली बोतल 100 रुपये से अधिक नहीं होगी।

हैंड सैनिटाइज़र्स की अन्य मात्रा की कीमतें इन्‍हीं कीमतों के अनुपात में तय की जाएंगी।

ONGC re-appoints Praveen Mal Khanooja as Government Nominee Director

GAIL to supply natural gas to Tata Steel's Combi-Mill plant in Jamshedpur

Noida International Airport to be inaugurated on Oct 30: Civil Aviation Min Naidu

CBI chargesheets Anil Ambani, Rana Kapoor in Rs 2,796-crore corruption case

Finance Ministry urges employees to opt for UPS before Sept 30 deadline